इतना इत्मिनान भी कम है कि आज भी डायरी के हर पन्ने पर तुम ज़रा ज़रा रुके हुए हो। पन्ने कभी खाली नहीं हुए और डायरी कभी भरी नहीं।
सफर और मंज़िल एक साथ तह लगाकर रखे हुए हैं ।कितने खूबसूरत लग रहे तुम।
सफर और मंज़िल एक साथ तह लगाकर रखे हुए हैं ।कितने खूबसूरत लग रहे तुम।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें