सुनोगे तो हँसते दुःख लगेंगे ...
बटोरोगे तो दाद और ताली
पलटोगे तो याद खाली खाली
वो सब जो लिख देते हो तुम कविता के नाम पर
सिलसिलेवार
बटोरोगे तो दाद और ताली
पलटोगे तो याद खाली खाली
वो सब जो लिख देते हो तुम कविता के नाम पर
सिलसिलेवार
शुक्र है ....कविता के अपने सुख हैं
और सीमाएं भी।
"कविवर" सब हो सकते हैं....
"वर्णमाला कल्पना वाली".... तो बस कविता के गले मे पड़ेगी
और सीमाएं भी।
"कविवर" सब हो सकते हैं....
"वर्णमाला कल्पना वाली".... तो बस कविता के गले मे पड़ेगी
world poetry day .... मुस्कुराइए ... शब्द देख रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें