वक़्त को अपने नाख़ून बहुत पसंद हैं हमेशा से ही ....
चाहा तो सहला लिया
चाहा तो खुरच लिया
चाहा तो सहला लिया
चाहा तो खुरच लिया
तुम बस घाव देती रहो ....ज़िन्दगी!
नए - पुराने
जाने - अनजाने
नए - पुराने
जाने - अनजाने
नाखून ....पनीले रहेंगे या पैनीले
वक़्त देख लेगा
वक़्त देख लेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें