ओह !
अब ये जाना ....कि मेरा लिखा
हर शब्द
तुम्हें जुगनू क्यों लगता है .....
प्रेम में हूँ ना ......मैं
और तुम भी.... कदाचित
अब ये जाना ....कि मेरा लिखा
हर शब्द
तुम्हें जुगनू क्यों लगता है .....
प्रेम में हूँ ना ......मैं
और तुम भी.... कदाचित
ये मैं नहीं ....
अमृता जी कहती हैं.....
"मुहब्बत का एक लफ्ज
जब किसी की आत्मा में
चिराग की तरह जलता है
तो फिर जितने भी अक्षर
उसके होंठों पर आते हैं
वे रोशनी बाँटते हैं
अमृता जी कहती हैं.....
"मुहब्बत का एक लफ्ज
जब किसी की आत्मा में
चिराग की तरह जलता है
तो फिर जितने भी अक्षर
उसके होंठों पर आते हैं
वे रोशनी बाँटते हैं
थैंक्स अमृता जी ....
लेखनी के जुगनू मुबारक..... मुझे
लेखनी के जुगनू मुबारक..... मुझे
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें