हम
अक्सर प्रेम में
भूले बिसरे फूल हो जाते हैं
और अपनी महक
कैक्टस में ढूंढने लगते हैं।
फिर एक रोज़ हरश्रृंगार हो जाते हैं
पलाश की तलाश में
प्रेम कम कंटीला नहीं ।
अक्सर प्रेम में
भूले बिसरे फूल हो जाते हैं
और अपनी महक
कैक्टस में ढूंढने लगते हैं।
फिर एक रोज़ हरश्रृंगार हो जाते हैं
पलाश की तलाश में
प्रेम कम कंटीला नहीं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें