तुम मेरी कहानी का वो मुड़ा हुआ पन्ना हो जो चल रहा है मेरे साथ ।
ज़रा ज़रा पीला हुआ है ,पर मुझे तो अपने साथ सुफेद होता दिख रहा । शायद बुढा रहा है मेरे साथ ।
तुम कभी इत्तेफाक हो ही नहीं सकते मेरी कहानी में
तुम इक सोची समझी साजिश हो जिसमें इश्क़ ने मुझे चुना और मैं तुम पर फ़िदा हो गयी ।
अब कहानी अगर आगे चले नहीं तो बिखर जायेगी ।
इसलिए जब तक मैं हूँ ......
तुम्हारा मुड़ा पन्ना मेरा all time favourite रहेगा ।
तो बस चलते रहो मुझमें .....
सोमवार, 10 अक्तूबर 2016
मुड़ा हुआ पन्ना......
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
यात्रा
प्रेम सबसे कम समय में तय की हुई सबसे लंबी दूरी है... यात्रा भी मैं ... यात्री भी मैं

-
कुछ तहखानों में चाह कर भी अँधेरा भरा नहीं जा सकता यकीन न आये तो चले आओ मुझमें.... मेरे शब्दों का पीछा करते हुए ..... मध्यम आंच में चाँद सु...
-
रिश्तों को तो रोज़ ..... ढोता है आदमी फिर क्यों बिछड़कर .... रोता है आदमी दिन भर सपने ..... कौड़ियों में बेचता रात फिर इक ख्वाब .. ब...
-
सुनो..... सारी दुनिया में सिर्फ तुम्हें खोजती हूँ ... ये कोई अलग सी बात नहीं थी ।लेकिन आज इस लिए अलग लग रही थी कि तुमसे ये कह देने का मन...

वाह जवाब नहीं इस पंक्ति का लाजवाब
उत्तर देंहटाएंतुम्हारा मुड़ा पन्ना मेरा all time favourite रहेगा ।