चिकने किरदारों सी चिकनी ख्वाइशें
हाथ लगती तो हैं हाथ आती नहीं
हाथ लगती तो हैं हाथ आती नहीं
लकीरों ने ही सोख ली अपनी व्यथा
बेटी की माँ अब सर झुकाती नहीं
बेटी की माँ अब सर झुकाती नहीं
पर्दों में भी महकती है मेरी बुलंदी
हया कहती तो है ,सुनाती नहीं
हया कहती तो है ,सुनाती नहीं
पर देश भेज दी बगिया की कली
पीहर की हवा भी जहाँ जाती नहीं
पीहर की हवा भी जहाँ जाती नहीं
रिश्तों में साँचे सी ढलती जाती
सलवटें मेरे माथे पे आती नहीं
सलवटें मेरे माथे पे आती नहीं
अपना वजूद लेकर छा जाऊँगी
बंधी डोर की उड़ान भाति नहीं
बंधी डोर की उड़ान भाति नहीं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें