हर बार ......
सिर्फ शब्द ही तो होते हैं..... हमारे सेतु
बस.... गिने चुने
सीमायें ओढ़े
और इक ....आहट धुंधली धुँधली
हाँ .....और........ ना के बीच डोलती
वो कुछ जो लिखा ही न गया हो अब तलक
वो कुछ जो कहा ही न गया हो अब तलक
पर उभर रहा है इस तरफ भी
और .....शायद उस तरफ भी
अदृश्य .....
अपार .....
अनंत .....
इस छोर से .....उस सिरे को
महसूस होता हुआ
महफ़ूज़ होता हुआ
कुछ ....पनप रहा है शायद
या ...
चुका है .....
और .....
वाला है .....
के बीच दिख रहा है शायद
मुस्कुराता हुआ .....
अब की मिलोगे तो .....पूछूंगी कि ....
हम तो शब्द बोते हैं तो ......
ये प्रेम कैसे फ़ूट रहा है ?
सहज खोज लेते हैं
जवाब देंहटाएंमन के सेतु
जादू भरे
शब्द
abhaar aapka sir
जवाब देंहटाएंवाह
जवाब देंहटाएं