उमींद का बुलबुला ....फिर आँख से झरा
आज पात पर नहीं अटका
ना ही ....साख पर फूटा
फुदकता रहा ....दिन भर
कभी आधी रोटी पर बैठा
कभी कुचैले बिस्तर पर लोटा
कभी टूटे खिलौने संग खेला
कभी फटी पतंग संग दौड़ा
टहलता रहा ....
इक रूपैया मुट्ठी में भींचे
कभी सिले आसमान के ऊपर
कभी उधड़ी छत के नीचे
आज पात पर नहीं अटका
ना ही ....साख पर फूटा
फुदकता रहा ....दिन भर
कभी आधी रोटी पर बैठा
कभी कुचैले बिस्तर पर लोटा
कभी टूटे खिलौने संग खेला
कभी फटी पतंग संग दौड़ा
टहलता रहा ....
इक रूपैया मुट्ठी में भींचे
कभी सिले आसमान के ऊपर
कभी उधड़ी छत के नीचे
पसरा भी ....
भूखा प्यासा ...
पराई हथेलियों के सामने
पर ....फिर उड़ चला
अपना "मैं "बचाने
फिर नयी उमींद फुगाने
इस बार ...
दूसरी आँख के जल वाला
इक बेहतर कल वाला
उमींद का बुलबुला ....
भूखा प्यासा ...
पराई हथेलियों के सामने
पर ....फिर उड़ चला
अपना "मैं "बचाने
फिर नयी उमींद फुगाने
इस बार ...
दूसरी आँख के जल वाला
इक बेहतर कल वाला
उमींद का बुलबुला ....
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें