इतने बरसों में
उसने मेरा हाथ नहीं छोड़ा
सोचा की ........
"मैं अकेला "कहाँ जाऊंगा ?
और
आज इतने बरसों बाद
उसने मेरा हाथ छोड़ दिया
की देखें .......
"अकेला मैं "कहाँ जाऊँगा ?
"गज़ब " है ना हम भी !
"अजब " है ना हम भी !
बरसों में "सच "ही नहीं
"सोच "भी बदल लेते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें