सबको मृत्युपरांत
दो मिनट का मौन देते हैं
तुम्हें दो साल का मौन दे रखा है
इससे ज्यादा
कुछ है ही नहीं
हम
लाचारों के पास
इस बुज़दिल ज़मी पर
रहने से बेहतर हुआ
तुम
उस आसमान में खो गयी
कुछ एक के लिए
अब तक
कराह रही हो
बाकि सब के लिए तो
कब की सो गयी .
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें