आज "तन्हाई" मिल गयी बाज़ार में
कुछ खरीद रही थी शायद
मैंने पूछा ....आज बड़े दिनों बाद दिखी
क्या खरीद रही हो ?
मुस्कुराती हुई बोली
बेज़ार हो गयी हूँ खुद से
कुछ नया चाहती हूँ
इक "कलम "
कुछ "कागज़ "खरीदे हैं
मेरी काली "स्याही "तो है ही
अच्छा हुआ तुम मिल गयी
कुछ लिखना चाहती हूँ
कहते हुए गले लग गयी
और मैं भी ख़ुशी ख़ुशी
उसके दिल में बस गयी .....
कुछ खरीद रही थी शायद
मैंने पूछा ....आज बड़े दिनों बाद दिखी
क्या खरीद रही हो ?
मुस्कुराती हुई बोली
बेज़ार हो गयी हूँ खुद से
कुछ नया चाहती हूँ
इक "कलम "
कुछ "कागज़ "खरीदे हैं
मेरी काली "स्याही "तो है ही
अच्छा हुआ तुम मिल गयी
कुछ लिखना चाहती हूँ
कहते हुए गले लग गयी
और मैं भी ख़ुशी ख़ुशी
उसके दिल में बस गयी .....
"तन्हाई "की "कल्पना "बन गयी
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें